बदायूं के नगर दातागंज में भूत पूर्व चेयरमैन व कन्या इंटर कॉलेज के संस्थापक को आज श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बदायूं के नगर दातागंज में भूत पूर्व चेयरमैन व कन्या इंटर कॉलेज के संस्थापक को आज श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बदायूँ आपको बताते चलें कि दातागंज के भूतपूर्व चेयरमैन धर्मपाल गुप्ता जो कि लगभग 25 वर्ष दातागंज नगर पंचायत के चेयरमैन रहे 1974 में चिरौंजी लाल धर्मपाल कन्या इंटर कॉलेज का की स्थापना की उस समय दातागंज और आसपास छात्राओं के लिए पढ़ने के लिए कोई भी इंटर कॉलेज नहीं था उनके इस कॉलेज को उनके पुत्र राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डन बाबू ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक आज भी संचालित कर रहे हैं आज उसमें चिरौंजी धर्मपाल कन्या इंटर कॉलेज के अलावा चिरौंजी लाल धर्मपाल हायर सेकेंडरी स्कूल, चिरौंजी लाल धर्मपाल जू. हाई स्कूल, चिरौंजी लाल धर्मपाल बाल विद्या मंदिर आदि को भी संचालित कर रहे हैं आज धर्मपाल वैश्य की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र राजीव गुप्ता ने सपरिवार सहित अपने शुभचिंतकों के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।आपको बता दें वहीं इस मौके पर राजीव गुप्ता ने कहा हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा उन्होंने इन पंक्तियों को कहते हुए कहा कि ऐसे थे हमारे बाबूजी उन्होंने यह भी कहा की *सदा रहोगे इस जीवन में तुम मेरी पहचान पिता* इन पंक्तियों के साथ उन्होंने अपने पिता को नमन करते हुये याद किया और श्रद्धांजलि दी। सभासद कवि एम फिरोज ने अपनी एक कविता भी प्रस्तुत की। इस मौके पर राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डन बाबू, रचित गुप्ता, रक्षित गुप्ता, एम. फिरोज सभासद, रवि कुमार सक्सेना, पोशाकी लाल, शालिनी प्रधानाचार्य, शिव बदन गुप्ता, श्याम बाबू सक्सेना, सौरभ सक्सेना, अंकित गुप्ता, धनपाल, अजरा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।