ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
. संतान की दीर्घायु और सफलता के लिए रखे जाने वाली जीवितपुत्रिका (जिउतिया) व्रत वाराणसी थाना सारनाथ पंचक्रोशी पैगंबरपुर बड़ा नारा पर भी धूमधाम से मनाया गया जीवित्पुत्रिका त्यौहार परीक्षित की जीवन रक्षा के बाद से शुरू हुआ व्रत। संतान के लंबे जीवन कामना के लिए हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार जीवित्पुत्रिका का कठिन व्रत आज मनाया गया महिलाओं द्वारा यह व्रत संतान की दीर्घायु के लिए रखा जाता है जिसे लोग जीवित्पुत्रिका पर्व कहते है इस पर्व की मान्यता है कि माताएं निर्जल व्रत रहकर शाम ईश्वर का प्रार्थना कर पूजा पाठ करती हैं इसी पूजा में सभी प्रकार के फल फूल लड्डू चढ़ाने कर विधि विधान से पूजा करती हैं कुछ महिलाएं वंश और मनौती के अनुसार अधिक से अधिक मात्रा में फल-फूल पकवान मेवा मिष्ठान भी चढ़ाते हैं। महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुत्र की लंबी आयु के लिए जीवित्पुत्रिका माता से कामना करती हैं।