बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
*डीएम की भावप्रवण अपील पर खीरी बोला, चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे* *विकास भवन में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* *महिलाओं की जागरूकता के लिए प्रशासन को मिला आकांक्षा का साथ* *90 प्रतिशत के पार मतदान के लक्ष्य की ओर अग्रसर जनपद* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। जिसमें गुब्बारों ने मतदाता जागरूकता संदेश लेकर उड़ान भरी। वही दस नए मतदाताओं का अभिनंदन के साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में महिलाएं व बालिकाए बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपदवासी 23 फरवरी को जनपद खीरी में होने वाले मतदान में ष्सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट देंष् के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रशासन द्वारा तय लक्ष्य 90 फीसद पार को प्राप्त कर...