लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
*डीएम की भावप्रवण अपील पर खीरी बोला, चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे* *विकास भवन में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* *महिलाओं की जागरूकता के लिए प्रशासन को मिला आकांक्षा का साथ* *90 प्रतिशत के पार मतदान के लक्ष्य की ओर अग्रसर जनपद* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। जिसमें गुब्बारों ने मतदाता जागरूकता संदेश लेकर उड़ान भरी। वही दस नए मतदाताओं का अभिनंदन के साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में महिलाएं व बालिकाए बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपदवासी 23 फरवरी को जनपद खीरी में होने वाले मतदान में ष्सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट देंष् के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रशासन द्वारा तय लक्ष्य 90 फीसद पार को प्राप्त कर...