सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

*ओडीओपी जनजातीय शिल्प ट्राइबल क्राफ्ट उत्पाद प्रदर्शनी का हुआ आगाज*

 *डीएम की भावप्रवण अपील पर खीरी बोला, चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे* *विकास भवन में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* *महिलाओं की जागरूकता के लिए प्रशासन को मिला आकांक्षा का साथ* *90 प्रतिशत के पार मतदान के लक्ष्य की ओर अग्रसर जनपद* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। जिसमें गुब्बारों ने मतदाता जागरूकता संदेश लेकर उड़ान भरी। वही दस नए मतदाताओं का अभिनंदन के साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में महिलाएं व बालिकाए बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपदवासी 23 फरवरी को जनपद खीरी में होने वाले मतदान में ष्सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट देंष् के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रशासन द्वारा तय लक्ष्य 90 फीसद पार को प्राप्त कर...

भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, उपकरण एवं शराब से अर्जित 2,20,420 रूपये बरामद कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.01.2022* * थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, उपकरण एवं शराब से अर्जित 2,20,420 रूपये बरामद कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध/अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.01.2022 को क्षेत्राधिकारी धौरहरा महोदय के नेतृत्व में थाना ईसानगर व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिसैया चौराहा पर अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर दबीश व चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी व देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण, नकली बारकोड, खाली शीशी, खाली ढक्कन, रैपर आदि एवं शराब बेचकर अर्जित किया हुआ 2,20,420 रूपये नकद बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ईसानगर पर भा0द0वि एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। घटना के ...

वांछित अभियुक्त रोहित कुमार हुआ गिरफ्तार

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.01.22* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र स्व0 रामदेव को गिरफ्तार किया गया ।* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.01.22 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 25/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र स्व0 रामदेव निवासी ग्राम मुडा बुजुर्ग थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया, जिसका चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. रोहित कुमार पुत्र स्व0 रामदेव निवासी ग्राम मुडा बुजुर्ग थाना भीरा जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना भीरा जनपद खीरी  2. हे0का0 सत्यप्रकाश पटेल 3. हे0का0 वीर सिंह गौर

जिला बदर अभियुक्त राममूर्ति गिरी पुत्र लाल कंधई उर्फ़ कन्हैया लाल किया गया गिरफ्तार

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.01.22* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, जिला बदर अभियुक्त राममूर्ति गिरि पुत्र लाल कन्धई उर्फ कन्धईलाल को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.01.22 को थाना भीरा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त राममूर्ति गिरि पुत्र लाल कन्धई उर्फ कन्धईलाल निवासी ग्राम सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध थाना भीरा पर मु0अ0सं0 47/22 धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्या0 भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* राममूर्ति गिरि पुत्र लाल कन्धई उर्फ कन्धईलाल निवासी ग्राम सोनारीपुर थाना भीरा जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम* 1.उ0नि0 दुर्वेश गंगवार थाना भीरा जनपद खीरी 2.हे0का0 अतीश कुमार यादव 3.का0 बन्टी कुमार

आखिर कब तक भागते पकड़े गए वारंटी

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.01.2022* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस द्वारा अ0सं0 145/20 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वारंटी 02 नफर अभियुक्तों 1. सलमान पुत्र इंतिजार 2. सद्दाम पुत्र इंतिजार निवासीगण ग्राम गढ़चक थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा गया। *गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-* 1.सलमान पुत्र इंतिजार  2.सद्दाम पुत्र इंतिजार निवासीगण ग्राम गढ़चक थाना भीरा जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना भीरा जनपद खीरी  2. हे0का0 सत्यप्रकाश पटेल 3. हे0का0 वीर सिंह गौर

पुलिस की कार्य कुशलता से 7 वर्षीय लापता बच्चा अपने परिजनों से मिला

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.01.2022* *थाना पलिया पुलिस द्वारा, 07 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल परिजनों से मिलाया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में "ऑपरेशन मुस्कान" के अंतर्गत आज दिनांक 29.01.2022 रात्रि गश्त के दौरान समय लगभग 04:00 बजे मझगई चौकी प्रभारी थाना पलिया, श्री हनुमंत तिवारी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम नौगवां में भटक रहे निघासन निवासी एक सात वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया, जिसने अपना नाम करन कुमार गिरी पुत्र सुरेश गिरि निवासी ग्राम पढुआ थाना निघासन जनपद खीरी बताया। मझगई चौकी इंचार्ज द्वारा लापता बच्चे की ठण्ड से बचाव हेतु गर्म कपड़े व खाने की व्यवस्था की गई एवं उसके परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर लापता बच्चे के पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया। पलिया पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बच्चे के परिजनोंं व स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गई। *पुलिस टीमः-* 1. उ0नि0 हनुमंत लाल तिवारी 2. आ0 मोनू  3. म0आ0 कोमल त्यागी

जनपद सोनभद्र* *थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 13.5 लाख की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क -*

 *प्रेस विज्ञप्ति* *जनपद सोनभद्र* *थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 13.5 लाख की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क -*        पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 98/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में 01 नफर अभियुक्त हनुमान यादव पुत्र कृष्णदेव यादव निवासी निरंजनपुर, मरहट, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी 01 ट्रक अदद ट्रक वाहन संख्या- UP71 T4457, जिसकी अनुमानित कीमत 1350000 रुपये है, को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।