ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*डीएम की भावप्रवण अपील पर खीरी बोला, चलो सब साथ चलेंगे, अपना मतदान करेंगे* *विकास भवन में आयोजित हुआ भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* *महिलाओं की जागरूकता के लिए प्रशासन को मिला आकांक्षा का साथ* *90 प्रतिशत के पार मतदान के लक्ष्य की ओर अग्रसर जनपद* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। जिसमें गुब्बारों ने मतदाता जागरूकता संदेश लेकर उड़ान भरी। वही दस नए मतदाताओं का अभिनंदन के साथ ही विशेष पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताइ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में महिलाएं व बालिकाए बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपदवासी 23 फरवरी को जनपद खीरी में होने वाले मतदान में ष्सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट देंष् के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रशासन द्वारा तय लक्ष्य 90 फीसद पार को प्राप्त कर...