दिपावली पर देश की राजधानी दिल्ली में 245 जगहों पर लगी आग

दिल्ली फायर ब्रिग्रेट ने 245 जगह आग बुझाने का कार्य किया


लोगों ने छोटी दिवाली के पूजन 26 अक्टूबर को दिल्ली में पटाखे जलना शुरु कर दिए थे और इसी के साथ शुरु हो गया था  जगह-जगह पर आग लगने का सिलसिला जिसके लिए दिल्ली दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी विभाग ने आग से निपटने के लिए अस्थाई फायर स्टेशन भी बनाए हुए थे । इस बार राहत की बात ये रही कि दिवाली पर आग लगने की घटनाएं पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई हैं ।


दमकल विभाग की मानें तो आग लगने की ज्यादातर घटनाएं जलते हुए पटाखे के चलते हुईं या फिर पूजा के बाद जलाकर छोड़े गए दीपक की वजह से. 26 अक्टूबर की रात से लेकर दिवाली की रात तक विभाग के पास 245 कॉल आग लगने की आईं. जिन्हें समय पर पहुंचकर विभाग की गाड़ियों और फायर फाइटर्स ने बुझा दिया. खास बात ये है कि विभाग ने इस साल 22 अस्थाई फायर स्टेशन बनाए थे और 2 हजार फायर फाइटर्स की तैनाती की गई थी।


इस प्रकार दिल्ली फायर फाइटर्स ने समय पर पहुच कर लोगो की जान-माल के नुकसान को बचाने का कार्य किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर