रोहित शर्मा ने डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

*RASHTRA NAMAN NEWS*


*हिटमैन का रिकॉर्ड, अपनी धरती पर डॉन ब्रैडमैन से भी बड़े बल्लेबाज बने रोहित शर्मा*


  रोहित शर्मा ने साबित कर दिखाया कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह न केवल सीमित ओवरों के प्रारूप के हीरो हैं, बल्कि टेस्ट में भी दम रखते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनकी बल्लेबाजी ने विरोधी टीम को पस्त कर दिया सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी पहली सीरीज है   इस सीरीज में अपनी धरती पर सबसे बड़े बल्लेबाज साबित हुए


रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक जड़ दिए हैं रांची टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपना दोहरा शतक (212 रन, 255 गेंदों में, 28 चौके, 6 छक्के) पूरा किया, उन्होने एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था।


रोहित शर्मा ने भारत की धरती पर अपना 12वां टेस्ट (18वीं पारी) खेलते हुए 99.84 का तूफानी एवरेज हासिल कर लिया।


करियर के दौरान घरेलू धरती पर कम से कम 10 टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ियों की सर्वाधिक औसत की बात करें तो रोहित शर्मा ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया


*ब्रैडमैन ने अपनी धरती पर 33 टेस्ट की 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन बनाए थे*


*रोहित शर्मा ने अपनी धरती पर 12वां टेस्ट की 18वीं पारी खेलते हुए 99.84 के औसत से 1298 रन बनाए हैं*


*घरेलू धरती पर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक औसत (कम से कम 10 मैच)*


*1. 99.84 - रोहित शर्मा (भारत), 12 टेस्ट*


*2. 98.22- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 50 टेस्ट*


*3. 77.56- जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज), 10 टेस्ट*


*4. 77.25- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), 29 टेस्ट*


रोहित ने भारत की धरती पर 12 टेस्ट मैचों में अब तक 99.84 की औसत से 1298 रन बना लिये हैं. जिसमें उनके 6 शतक 5 अर्धशतक शामिल हैं।


रोहित का उच्चतम स्कोर 212 रनों का है. 'रन मशीन' माने जाने वाले कप्तान विराट कोहली की बात करें, तो भारत में उन्होंने अब तक 37 टेस्ट मैचों में 68.44 की औसत से रन बनाए हैं।


●एक और रिकॉर्ड●


*रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 19 छक्के जड़े हैं. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है।*


इससे पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर के नाम था, जिन्होंने  2018-19 में  बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 15 छक्के लगाए थे.


*टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के*


*19 - रोहित शर्मा, विरुद्ध साउथ अफ्रीका- (3 टेस्ट मैचों की सीरीज)*
*15 - शिमरॉन हेटमेयर, विरुद्ध वेस्टइंडीज-(2 टेस्ट मैचों की सीरीज)*


●यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी●


*टेस्ट और वनडे दोनों में 200+ का स्कोर करने वाले बल्लेबाज-*


रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल दोनों में 200+ का स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं।


*1. सचिन तेंदुलकर, 2. वीरेंद्र सहवाग, 3. क्रिस गेल, 4.  रोहित शर्मा*


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर