अहमदाबाद में कार मालिक पर लगा 9.8 लाख रुपए का जुर्माना, चालान काटने का नया रिकॉर्ड

अहमदाबाद में कार मालिक पर लगा 9.8 लाख रुपए का जुर्माना, चालान काटने का नया रिकॉर्ड


अहमदाबाद


गुजरात के अहमदाबाद में पोर्श 911 स्पोर्ट्स कार के मालिक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 9.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने वैध दस्तावेज और नंबर प्लेट नहीं होने के कारण यह जुर्माना लगाया है इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जाती है।


 अहमदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी


 पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है कार का कोई नंबर प्लेट और वैध दस्तावेज नहीं है।


 पुलिस उपायुक्त तेजस पटेल ने बताया कि नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से बुधवार को अहमदाबाद में हेलमेट चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने सिल्वर रंग की कार को रोका पूछताछ किए जाने पर कार चालक वाहन के वैध दस्तावेजों को दिखाने में विफल रहा इसलिए हमने कार को हिरासत में लिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरटीओ मेमो जारी किया. इसका मतलब है कि उन्हें आरटीओ के पास जुर्माना जमा करना होगा और कार वापस लेने के लिए रसीद के साथ आना होगा.'


अधिकारी ने कहा कि जुर्माना ट्रैफिक पुलिस द्वारा नहीं लिया गया. उन्होंने कहा, 'हमें पता चला है कि परिवहन अधिकारियों ने कार पर सभी लंबित बकाया, टैक्स और जुर्माने की गणना की और 8.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना देने और रसीद दिखाने के बाद ही कार को वापस दिया जाएगा.' संबलपुर में कटा था 6.53 लाख का चालान ओडिशा के संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. परिवहन विभाग ने जनरल ऑफेंस


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर