दो दिन तक चले स्वास्थ्य मेले का आज  हुआ समापन हजारों की तादाद में मरीजों को स्वास्थ्य मेले से मिला फायदा प्रशंसा

2 दिन तक चले स्वास्थ्य मेले का आज  हुआ समापन हजारों की तादाद में मरीजों को स्वास्थ्य मेले से मिला फायदा प्रशंसा


मुजफ्फरनगर


परिवार कल्याण द्वारा शहर के जीआईसी मैदान में चल रहे दो दिवसीय मेले का आज ऐतिहासिकल सफलता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। दो दिन हुए मेले में लगभग 20 हजार नागरिकों ने प्रतिभाग कर अपने चैकअप, उपचार व दवाईयों की सुविधा का निःषुल्क लाभ लिया।


मेले में लगभग 19976 मरीजों से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ जो बड़े स्तर पर स्वास्थ्य देने के लिए मेले में मिसाल बन गई। दूसरे स्वास्थ्य मेले का अवलोकन आयुष बोर्ड चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा, बुढ़ाना विधायक उमेष मलिक व अन्य सामाजिक प्रबुद्ध नागरिकों ने अवलोकन किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने मेले में विभिन्न प्रतिभागियों व आयोजन के लिए सम्मानित प्रशस्ति पत्र दिये।
आज दूसरे दिन जीआईसी मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयेाजित दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि आयुष बोर्ड चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा व माननीय विधायक बुढ़ाना उमेष मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य मेले ने बड़े पैमाने पर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों से हजारों लोग लाभान्वित हुए है। दोनों ने इस सफल आयोजन के लिए चिकित्साा विभाग के अधिकारियों प्रशंसा की।



मेले में दोपहर के समय हैल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकीय टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का विभिन्न पैमानों पर अवलोकन कर नमामी पुत्र रविष वर्मा को प्रथम, प्रकृति चैधरी पुत्री सौरभ को द्वितीय, नविका गुप्ता पुत्री नीरज गुप्ता को तृतीय स्थान मिला, वहीं स्वस्थ बुजुर्ग प्रतियोगिता में ज्ञानी गुरुबचन सिंह, शहर काजी जहीर आलम, हरबंस लाल छाबडा को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आायोजित यह मेला सफल रहा है, ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने अपनी चिकित्सकीय जांच कराकर उपचार करा लिया है। नागरिकों ने बड़े पैमाने पर इस सुविधा का लाभ लिया है। मेले को सफल बनाने में चिकित्सा विभाग व अधिकारीगण का कार्य प्रषंसनीय रहा है। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि मेला सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्र ने बतााया कि दो दिन के स्वास्थ्य मेले में लगभग 19976 नागरिकों ने सुविधाओं का लाभ लिया, जिसमें नागरिकों ने विभिन्न बीमीरियों के जांच के लिए 50 से अधिक स्टाॅलों व 100 से अधिक सरकारी चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं ली। उन्होने बताया कि आाईएमए से जुडे निजी चिकित्सकाों ने भी जनमानस के लिए कार्य किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर