गुजरात के एक मंदिर में जाली नोटो की छपाई कर रहा था साधु, पुलिस ने 70 लाख रूपये के नकली नोट लिए बरामद  

गुजरात के एक मंदिर में जाली नोटो की छपाई कर रहा था साधु, पुलिस ने 70 लाख रूपये के नकली नोट लिए बरामद

खेडा


 गुजरात पुलिस ने रविवार को खेडा जिले के एक आश्रम में निर्माणाधीन मंदिर में छापा मारा तो पुलिस के अधिकारी भी हैरान हो गए पुलिस को निर्माणाधीन मंदिर से 70 लाख रुपए कीमत के 2 हजार के जाली नोट बरामद किए। पुलिस ने एक साधु समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।


साधु का नाम राधारमण स्वामी है। पुलिस ने बताया कि वह स्वामी नारायण संप्रदाय से जुड़ा है। मंदिर भी संप्रदाय के वडताल मंदिर के अधीन ही बताया जा रहा है।


लेकिन, वडताल संप्रदाय ने कहा कि वह मंदिर निजी है और हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।


इधर दो महीने से मंदिर में लोगों का आना-जाना बढ़ गया था तरह तरह के लोग मन्दिर में आने लगे थे।



सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खेडा जिले के मुवाडी स्थित आश्रम में छापा मारा। यहां 4 साल से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। शक तब हुआ, जब पिछले दो महीनों से यहां लोगों का आना-जाना बढ़ गया, लेकिन धार्मिक स्थल होने की वजह से लोगों को यहां किसी गैरकानूनी काम होने का शक नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आश्रम में नोट छापने की मशीन, कलर प्रिंटर लगाया गया था।
दोपहर और देर रात यहां जाली नोटो की छापाई होती थी। पुलिस ने बताया कि ये लोग आधी कीमत पर जाली नोट मुहैया करवाते थे। अगर किसी को एक लाख रुपए के जाली नोट चाहिए तो उसे 50 हजार रुपए देने होते थे। 


वडताल स्वामी नारायण मंदिर के श्याम स्वामी ने ने बताया- यह निर्माणाधीन मंदिर एक निजी ट्रस्ट के अधीन है। वडताल स्वामी नारायण संप्रदाय का इस मंदिर से कोई कनेक्शन नहीं है।
 
आरोपी राधारमण महाराष्ट्र का रहने वाला मंदिर की जगह 2005 में दिनेश पटेल-मोहनभाई पटेल ने बेची थी। देव स्वामी और राधारमण स्वामी ने हिस्सेदारी में यह जमीन ली। 2005 में अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले के दौरान देव स्वामी की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले राधारमण स्वामी का जमीन पर अधिकार हो गया था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर