ज्वैलरी शॉप के ताले काटकर सोने-चांदी के बर्तन और हीरे के जेवरात ले चोर हुए चम्पत

ज्वैलरी शॉप के ताले काटकर सोने-चांदी के बर्तन और हीरे के जेवरात ले चोर हुए चम्पत


कानपुर

श्याम नगर स्थित ज्वैलरी शॉप में ताला काटकर चोरों ने चांदी के बर्तन और हीरे के जेवर पार हाथ साफ कर दिया।
 जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड ने पड़ताल शुरु की पर अभी तक कोई सफलता नही मिली।


इस घटना के बाद से क्षेत्रीय दुकानदारों में रोष का माहौल है और घरों में लोग दहशत में है।राजीव नगर लालबंगला निवासी नितिन सिंह की श्याम नगर में पुल के नीचे नितिन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर उठा देखकर उन्हें सूचना दी। दुकान पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो पता चला कि चैनल और शटर में लगे तालों को काटकर जैक से शटर को उठाया गया है। अंदर जाकर देखा तो चांदी के बर्तन, हीर जेवर व अंगूठी समेत सोने के जेवर आदि गायब थे।


शटर उठाकर दुकान में घुसे चोरों ने करीब पांच लाख के जेवर पार कर दिए थे। शातिर चोरों ने दुकान में दाखिल होने के बाद सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिये थे। पुलिस को पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाए। डॉग स्क्वायड भी श्याम नगर क्रांसिग तक पहुंचा और फिर लौट आया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर क्रांसिग की तरफ से भागे हैं।


थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर