कांग्रेस ने उप्र मे की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीनता के आरोप में 10 वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्कासित किया 

कांग्रेस ने उप्र मे की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीनता के आरोप में 10 वरिष्ठ नेता को पार्टी से निष्कासित किया


लखनऊ


उत्तर प्रदेश कांग्रेस में आया भूचाल पार्टी के 10 वरिष्ठ नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में रविवार को पार्टी से छह साल के लिये निकाल दिया गया।


कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व गृह मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य सिराज मेंहदी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, विनोद चौधरी और नेक चन्द्र पाण्डेय तथा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी और वरिष्ठ नेता संजीव सिंह को बाहर कर दिया है। 


इन सभी नेताओं पर पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सम्बन्धित पार्टी आलाकमान के निर्णयों को लेकर अनावश्यक रूप से सार्वजनिक तौर पर बैठकें करके विरोध जताने और मीडिया में बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब करने का आरोप था। कांग्रेस की अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद ने बताया कि इन आरोपों पर गत गुरुवार को पार्टी के कुल 11 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा था। उनमें से पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमर को छोड़कर किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया था। कुछ नेताओं ने तो नोटिस का जवाब देने से इनकार भी कर दिया था। 


सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा था, ''मैंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। मैं नियम जानता हूं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य होने के नाते मुझे प्रदेश कांग्रेस से नोटिस नहीं दी जा सकती।'' एक अन्य नेता ने कहा, ''हमारा कदम कांग्रेस को मजबूत करने और संगठन में व्याप्त किसी भी कमी को दूर करने के लिये था। हम पर अनुशासनहीनता का आरोप कैसे लगाया जा सकता है? पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्टूबर में प्रदेश कांग्रेस की नयी समिति घोषित होने के बाद संगठन में अपनी भूमिका को लेकर चिंतित हैं। उस समिति ने अनुभवी नेताओं के बजाय युवाओं को वरीयता दी गयी है।'' 


उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम गठित होने के बाद से ही पार्टी के अंदर सवाल उठने शुरू हो गये थे और तभी से असंतोष पनपने की शुरुआत भी तभी से हुई थी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर