मुठभेड़ में भाटी गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश उमेश पंडित घायल, एसटीएफ ने AK 47 बरामद की

मुठभेड़ में भाटी गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश उमेश पंडित घायल


एसटीए को मिली बड़ी कामयाबी: एके-47 बरामद, एक सिपाही भी घायल


एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने मुठभेड़ की जानकारी दी


गौतमबुद्धनगर


एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ शातिर बदमाशो ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल हो गया, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के एक सिपाही को भी लगी चोट। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घायल बदमाश की पहचान उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के रूप में हुई। 


उमेश पंडित कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर हैं। बदमाश उमेश पंडित के पास से एके-47 बरामद हुई विगत कई वर्षों के बाद एसटीएफ ने एके 47 जैसे खतरनाक हथियार की बड़ी बरामदगी कि हैं।


एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार अभियुक्त का उत्तर प्रदेश व दिल्ली में लम्बा अपराधिक इतिहास हैं उन्होने बताया कि  उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के विरूद्ध 15 से अधिक अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।


उमेश पंडित पर 50 हजार का इनाम हैं


 पुलिस महानिरीक्षक (मेरठ परिक्षेत्र) की ओर से उमेश पंडित पर घोषित है 50 हजार का इनाम अधिकारी कर रहे हैं बदमाश से पूछताछ कर रहें हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर