नए वोटर कार्ड जारी करेगा चुनाव आयोग, इसमें बार कोड और सुरक्षा प्रणाली जैसी नई खूबियां होंगी

नए वोटर कार्ड जारी करेगा चुनाव आयोग, इसमें बार कोड और सुरक्षा प्रणाली जैसी नई खूबियां होंगी


चुनाव आयोग ने देशभर में नए वोटर कार्ड लाने का पत्र लाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत कर्नाटक से की गई है। रविवार को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- नए वोटर कार्ड में मतदाता की रंगीन तस्वीर होगी। इसे मौजूदा वोटर कार्ड से आकर्षक और सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है।


देशभर में एक एक जैसे वोटर कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए यह फैसला लिया गया है।


संजीव कुमार ने कहा, ''नए वोटर कार्ड प्लास्टिक से तैयार किए जाएंगे। कई परतों वाले इन कार्डों पर आयोग का होलोग्राम होगा। हर एक कार्ड पर बार कोड होगा। मतदाताओं को अलग-अलग बारकोड आवंटित किए जाएंगे। आयोग बार कोड को मतदाता सूची की जानकारी से लिंक करने की योजना भी बना रहा है। भविष्य में मतदाताओं का नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य जानकारी बार कोड रीडर की मदद से प्राप्त की जा सकेगी।''


नए कार्ड जारी होने में कम से कम 15 दिन लगेंगे


उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग ने नए कार्ड की कीमत 30 रुपए निर्धारित की है, लेकिन हम इसे और सस्ता करने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाता कार्ड के लिए आवेदन मंजूर होते ही फॉर्म-6 पर चुनाव पंजीकरण अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर नजर आने लगेगा। ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्ड वाले नागरिक भी नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे जारी करने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। आवेदकों के मामले को देखते हुए इसमें थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर