पहले अवैध बालू से भरा ट्रक पकड़ा, फिर छोंड़ दिया ओवरलोड की पुष्टी नहीं हुई का बताया

पहले अवैध बालू से भरा ट्रक पकड़ा, फिर छोंड़ दिया ओवरलोड की पुष्टी नहीं हुई का बताया

हरदोई


अवैध बालू से भरा एक ट्रक खनन अधिकारी ने पकड़ा और बाद में उसे छोंड़ दिया। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में तरहं तरहं की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि डीलिंग के बाद अधिकारियों में ट्रक को छोंड़ दिया और चले गए। ऐसे में सरकार के वह सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं जिसमें अवैध कारोबार पर लगाम कसने की बात कही जाती है। आज सोमवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां पर खनन अधिकारी की मौजूदगी में बालू से भरा एक ट्रक पकड़ा तो गया पर उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। 


इस संबंध में खनन अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि बालू से भरा ट्रक खाली हो रहा था, तभी वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने एआरटीओ को भी बुलाया था। खाली हो रहे ट्रक को सीज नही किया जा सकता था, जिसके चलते कार्रवाई नही की गई। जबकि ओवरलोड ट्रक की सूचना पर पहुंचे एआरटीओ भी बिना किसी कार्रवाई किये वापस लौट गए। जब उनसे पूछा गया तो बताया कि ट्रक खाली हो चुका था, जिसके चलते ओवरलोडेड की पुष्टि नहीं हो पाई। इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर