पुलिस की सक्रियता से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है - डॉ सुनील गुप्ता एसएसपी

पुलिस की सक्रियता से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है - डॉ सुनील गुप्ता एसएसपी


गोरखपुर


एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है।


लगभग एक साल का कार्यकाल होने वाला है एसएसपी गोरखपुर डा. सुनील कुमार गुप्ता का 3 दिसम्बर को वो गोरखपुर के एसएसपी का पद भार ग्रहण किए थे  उनके अनुसार 1 साल में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता से बदमाशों पर नकेल कसा गया है। आज कल  भूमाफिया शराब माफिया और वन माफियाओं  व अपराधियों के खिलाफ पिछले 1 साल में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मौजूदा वक्त में शहर के कुख्यात या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं उन्होंने आगे कहा कि पिछले 1 साल में पुलिस की सक्रियता से प्रदेश के साथ सीएम सिटी का काफी माहौल बदला है।


 गोरखपुर पूर्वांचल का वह शहर है जो माफियाओं के गढ़ के तौर पर जाना जाता रहा है यहां कभी श्री प्रकाश शुक्ला से लेकर राजन तिवारी की तूती बोलती थी रेलवे के टेंडर को मैनेज करने को लेकर कई बार खून खराबा हुआ था लेकिन समय के साथ पुराने माफिया या तो पुलिस की गोली का शिकार हुए या गैंगवार में मारे गए हैं, फिर भी गोरखपुर की धरती से अपराध कभी भी कम नहीं हुआ लूट हत्या और रंगदारी की घटनाओं में शहर वासियों में भय का माहौल था लेकिन योगी सरकार की सत्ता पर काबिज होने के बाद से प्रदेश के साथ सीएम सिटी गोरखपुर का भी माहौल बदला है। दरअसल अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रदेश सरकार की सख्त संदेश का असर देखने को मिला है।पिछले 1 साल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है जिसमें उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है, जनपद में अपराध पर नकेल कसने से स्थानीय निवासी व्यापारी आम जन मानस काफी राहत की सांस ले रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर