ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
उ.प्र. आवास विकास परिषद ने डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए प्रस्तावित जमीन के आवंटन का पत्र HAL को सौंपा
लखनऊ
फरवारी माह में होने वाले डिफेंस एक्सपो कि तैयारी शुरुवात हो गई है इसकी पहल में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए प्रस्तावित जमीन के आवंटन का पत्र HAL को सौंपा
यूपीडा सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में जमीन आवंटन का पत्र सौंपा गया
5-8 फरवरी 2020 को सम्पन्न होना है डिफेंस एक्सपो
डिफेंस एक्सपो के लिए वृन्दावन योजना सेक्टर 15 में हुआ जमीन का आवंटन हुआ