उन्नाव के शुक्ला गंज मेला में झूला टूटने से लोगो को आई मामूली चोटें टला बडा हादसा
उन्नाव के शुक्ला गंज में लगे मेले में एक बड़े झूले के टूटने से कई लोग घायल हो गए हैं सूचना पर पहुचे शुक्ला गंज चौकी प्रभारी आजिम खान ने बताया इंजन चालित झूला मेला में लगा था जिसमे लगी एक डोलची जिसपर रोशनी नाम की एक लडकी झूला झूलने के लिए बैठी थी जब झूला चलाया गया से उसी समय डोलची की पिन निकल गई जिसके फलस्वरूप वह जमीन पर गिर गयी उसे मामूली चोटें आ गई लड़की को तुरन्त एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया लोगो के अनुसार हादसे मे एक युवक भी घायल हुआ पर किसी को उसके बारे में सही जानकारी नहीं थी लोग घटना के कारण दहशत में थे और कुछ बता न सके ।
पकडे जाने के भय से झूला मालिक मौका पाकर वहां से फरार हो गया चौकी प्रभारी खान ने बताया दोषीयों को छोडा नहीं जाएगा सख्त कार्यवाही होगी पुलिस ने झूला मालिक की तलाश शुरू कर दी गई हैं।