ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बदायूँ लेखपालों की हड़ताल पर बड़ी कार्रवा
बदायूँ /सहसवान
बिल्सी ,बिसौली, दातागंज, की सभी तहसीलों के अध्यक्ष और मंत्री लेखपाल निलंबित लिए गए।
सहसवान ज्ञानेंद्र और सुशील बाबू, बिल्सी विनोद कुमार सिंह, व क्षेत्रपाल , बिसौली से तेजपाल सिंह और विनोद कुमार शर्मा और दातागंज से सौरभ सक्सेना व सर्वेश कुमार सिंह, कदाचार के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिए गए और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए लेखपाल की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए।
कुल 8 लेखपाल बर्खास्त किए गए।