बिनावर में पहला अंत्येष्टि विकास योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

बिनावर में पहला अंत्येष्टि विकास योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास


 बदायूँ 


बिनावर शिबेन्द्र यादव विकासखंड सलारपुर की क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनावर में मंगलवार को बिनावर बिलहत  रोड पर स्थित अन्तोयष्टी  विकास स्थल योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया ग्राम प्रधान स्वाति सिंह चौहान पति अंकित चौहान के अर्थक प्रयासों के द्वारा विकासखड सलारपुर क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में बिनावर ग्राम पंचायत को उक्त योजना के अंतर्गत एक ही अंत्येष्टि स्थल वर्ष 2019 में ग्राम प्रधान स्वीकृत कराई गई  ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी लागत करीब 24 लाख रुपए आएगी जो ग्राम पंचायत के खाते से ही स्वीकृत कराया गया है।


 इस सराहनीय कार्य की कस्बा बिनावर के ग्रामीणों ने  ग्राम प्रधान की प्रशंसा की इस मौके पर बोलते हुए नगर विकास मंत्री मौजूद दर्जनों ग्राम के ग्राम प्रधानों ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि भाजपा सरकार में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।


 इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम सागर यादव ,एडीओ पंचायत जानकी प्रसाद शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी केशव कुमार भारती, तीर्थतेन्द्र पटेल, प्रधान स्वाति सिंह चौहान ,रविंद्र सिंह चौहान, राजेश सागर ,सोबरन सिंह राजपूत, बबलू प्रधान, राजू सिहं,संजीब गुप्ता, पंकज गुप्ता, जमुना सिंह फौजी , कमलेश गुप्ता , ग्राम प्रधान दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर