छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश

छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश


वाराणसी/रोहनिया


जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा
योजना कार्यक्रम का आयोजन अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व डॉक्टर कृपा शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ भास्करा तालाब पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के लगभग (100) सौ की संख्या में छात्र छात्राओं ने तालाब के गार्डन में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया वही कार्यक्रम का उद्घाटन जगतपुर महाविद्यालय के प्रबंधक राम सागर सिंह द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में सम्मिलित आदर्श युवा मंच के सचिव धनराज गुप्ता, स्मृति गुप्ता, शिवानी सिंह, शिवांगी, ममता, मनीषा, निलेश पांडे, तुहीना सिंह, श्वेता पांडे, शिवांगी पांडे, अमन पांडे,  अजय, देवेश, चतुर्वेदी, देवपूजा, भास्कर मिश्रा, मनीषा, लक्ष्मी मौर्या आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर