गोवंश की ठंड से हुई मृत्यू पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे

गोवंश की ठंड से हुई मृत्यू पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे         


बदायूं/सहसवान


 जिलाधिकारी ने  उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं| कि ठंड के अभाव में अगर किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।


जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर को पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं की सहसवान तहसील क्षेत्र मे पशुशालाओं में अगर पशुओं की मृत्यु होती है| तो नगर सहसवान में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण अंचल में विकास खंड अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।


 इसलिए अधीनस्थ अधिकारी गोवंश के ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण बचाव की व्यवस्था कर ले तथा गोवंश को किसी भी कीमत पर ठंड से बचाव करें तथा उनकी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।


सहसवान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सहसवान को निर्देश दिए हैं कि वह नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचल में बेसहारा गोवंश या पशु इधर- उधर घूम रहे हैं उन्हें तत्काल कान्हा गौशाला भेजे जाने की व्यवस्था करें जांच के दौरान अगर नगर सहसवान व ग्रामीण अंचल में कोई भी गोवंश पशु आवारा घूमते हुए मिला तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर