जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना पर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया

जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना पर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया


 बदायूं/सहसवान


जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना को लेकर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए छात्रों को साथ कोई घटना की निंदा की जिला संयोजक मुनाजिर हुसैन वकार कादरी ने कहा कि सरकार ने संविधान पर हमला किया है जो निंदनीय है। सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है आज तक पिछली किसी भी सरकार ने संविधान के साथ छेड़खानी नहीं की और संविधान के दायरे में ही काम किया भाजपा केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है। जिसकी घोर निंदा की जाती है। 


एनआरसी का कानून बनाकर सरकार ने मुसलमानों के साथ अन्याय किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर मोहम्मद आसिफ सुभान खान मुनव्वर अली सादात सोहेल शाहिद अली मोहम्मद मियां रफीक अहमद अली हसन सहित लोक थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर