प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ

प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ


शिक्षा ज्ञान और संस्कार की जननी -प्रोफेसर पीसी उपाध्याय


वाराणसी


राजातालाब स्थित प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह भीमचंडी में धूमधाम से संपन्न हुआ।वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा ज्ञान और संस्कार की जननी है विद्या विनय को देती  है।


उन्होंने इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की कि वर्तमान समय में शिक्षा सिर्फ धन कमाने के रूप में जानी जाने लगी है।कहा कि शिक्षा से संस्कार और ज्ञान प्राप्त होता है जो व्यक्ति को मानवता और इंसानियत की ओर ले जाती है। कहा कि भारतीय ग्रंथों में स्पष्ट अंकित है कि विद्या विनय को देती है।उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों तथा विद्यालयों मैं आ रही संस्कृति ह्रास पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालयो के संचालको से ऐसी शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया जो बच्चे को ज्ञानवान बनाने के साथ ही संस्कारवान भी बनाए।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा की उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो जिससे भविष्य में वे प्रतिस्पर्धा के लिए अपने को खड़ा कर सके। समारोह में अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह
 ने किया।


इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


बच्चों ने गीतों पर गणपत्ति बप्पा मोरया, प्रेम रतन धन पायो न, छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी तथा आज संडे है, धीरे धीरे बाल गीत पर मनोहारी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने बालिका शिक्षा तथा ध्वनि प्रदूषण को लेकर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की। इस दौरान जयापुर के ग्राम प्रधान नारायण पटेल  रानी बाजार के प्रधान श्याम जी जायसवाल, राजा तालाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, भाजपा के जिला महामंत्री राजेश राजभर सहित क्षेत्र के लोग वह अभिभावक उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर