सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगो की समस्याए, समाधान दिवस मे आई 58 शिकायतों मे मात्र 6 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगो की समस्याएं


समय अवधि मे विभाग के अधिकारीयों को का निस्तारण के दिए निर्देश


समाधान दिवस मे आई 58 शिकायतों मे मात्र 6 का मौके पर निस्तारण          


बदायूं/सहसवान


तहसील सहसवान के संपूर्ण समाधान दिवस में 3 घंटा विलंब से पहुंचे नव आगंतुक जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने तहसील सभागार में बैंठकर जन समस्याओं को सुना तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह समस्याओं के निस्तारण करने में प्राथमिकता अपनाएं अगर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण में समय अवधि में निस्तारण नहीं किया तो उसके परिणाम उन्हें भुगतने होंगे।


नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी आजाद हुसैन पुत्र मुन्नी खां ने मोहल्ला हरना तकिया मे नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा बनवाए जा रहे रोड के दोनों तरफ बनाई जा रही नालियों के निर्माण कार्य में पीली ईट का प्रयोग तथा घटिया सामिग्री की क्वालिटी लगाए जाने की शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग की तथा कहा की मानक के अनुरूप पूर्ण सड़क न बनाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।


विकासखंड दहगवां के ग्राम नर्सेना में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नाली का पानी खेत स्वामियों द्धारा बंद किए जाने की शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई रामधन पुत्र रूपराम निवासी ग्राम भगतपुर ने ग्राम में होलिका दहन की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने की शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की


पत्रकार के द्वारा नगर के एक माध्यमिक विधालय मे व्याप्त भ्रष्ट्राचार की की गई शिकायत के उपरांत शिकायत जांच मे सही पाए जाने के बाबजूद प्रबंधक व प्रधानचार्य के विरूद्ध कार्यावाही न किए जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने जिलाइधालय निरीक्षक को निर्देश दि कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकाकत का तत्काल निस्तारण कराए ग्राम पंचायत कौल्हार के उचित दर विक्रेता के विरुद्ध भी ग्रामीणों ने खाद्दान्य वस्तुओं का वितरण न करने तथा उचित विक्रेता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की


 ग्राम लोहरपुरा के किसान विशाल ने किसान पंजीकरण में गलत गाटा संख्या लेखपाल द्धारा भरे जाने की शिकायत की ग्राम कांकसी के शीशपाल पुत्र मोरसिंह ने चकरोड संख्या 482 पर गांव के ही शैलेश व नरेश पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की| ग्राम रसूलपुर बेला निवासी विकलांग देवेंद्र पुत्र केदारी ने भारतीय स्टेट बैंक दहगवां शाखा से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अनूप शर्मा पर खाते से रुपये निकालने की शिकायत की तथा कहा कि उसे आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है| जब भी बैंक जाता है तब उसे पता चलता है कि उसके खाते से पैसे निकल गए।


संपूर्ण तहसील दिवस में जिलाधिकारी के 3 घंटे विलंब से पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायते सुनना प्रारंभ कर दी तथा ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गांव में जाकर विकास कार्यों की जांच कर जांच आख्या रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंप दें। 


तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें चकरोड पर अवैध कब्जे किसान पंजीकरण सही न होना, राशन कार्ड राशन वितरण, व्यवस्था सुधार न होने के साथ ही विधुत विभाग नगर पालिका सहित अनेक विभागों की शिकायतें समाधान दिवस में की गई तहसील दिवस में जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत प्रथम बार सहसवान तहसील पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण कराने का प्रयास करें।


संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह. जिला खाद्य अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी,  उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह,एस.आई वारिस अली क्षेत्राधिकारी वानिकी संजीव कुमार रस्तोगी,पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, सहित सहसवान तहसील के कई विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर