गणतंत्र दिवस के अवसर पे देश भक्ति गीत पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

गणतंत्र दिवस के अवसर पे देश भक्ति गीत पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


वाराणसी / रोहनिया


रोहनिया आज दिन रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी गोविंदाश्रम विद्या मंदिर ग्राम सभा देउरा के प्रांगण में झंडा फहरा कर प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण सिंह व प्रबंधक दीनानाथ सिंह द्वारा देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसके अलावा गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बच्चों को अपने भारत देश के संविधान के बारे में जानकारी दिए और वह देश के प्रति अपने अधिकार और जिम्मेदारियों को  समझने की बात कही कार्यक्रम में मौजूद बालगोविंद राम,उप प्रबंधक मुरारी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य अंबिका पांडे, प्रबंधन समिति धीरेंद्र होरी पाल,पूर्व प्रधान छोटे यादव, सदानंद सभा के करुणाकर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, नरेश शर्मा, राजनाथ शिव धनीराम, कृपा दुबे, विवेक पांडे, रविंद्र नारायण सिंह के साथ आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर