गेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल को सीएमएस ने दिखाई अपने पद की हनक

गेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन


प्रतिनिधि मंडल को सीएमएस ने दिखाई अपने पद की हनक


वाराणसी / रामनगर


नगर के समाजसेवियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्री नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पीछे वाले गेट को खुलवाने के उद्देश्य से सीएमएस डॉ. कमल किशोर से मिलकर पत्रक सौपा।


सीएमएस ने पहले तो पत्रक लेने से यह कहते हुए इनकार करना शुरू किया कि शासन के आदेशानुसार गेट बंद कराया गया है और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से आपा खोते हुए बात करना शुरू कर दिए लेकिन प्रतिनिधि मंडल के अनुनय विनय के आगे आखिरकार उन्हें झुककर पत्रक लेना पड़ा। प्रतिनिधित्व करने वाले श्री नारायण द्विवेदी ने सीएमएस को जनहित से जुड़े  इस मुद्दे पर सात दिन की मोहलत दी है।


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, धनंजय साहनी, कृपा शंकर यादव, उमेश सोनकर, श्याम सेठ, हीरालाल यादव, विरेंद्र यादव, बलिराम पांडे, अरुण जायसवाल और बाबा पाल सहित अन्य लोग थे।


साथ ही ट्वीटर सोशल मीडिया के माध्यम से शोध छात्र व समाज सेवी आनंद कश्यप ने श्री नरेन्द्र मोदी व प्रधानमंत्री कार्यालय, योगी जी व मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी को सूचित कर शिकायत दर्ज कराया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर