गोविंदपुर रोहनिया में स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ,  काशी सेवा शोध समिति ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप

गोविंदपुर रोहनिया में स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ
    
काशी सेवा शोध समिति ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप


वाराणसी


   काशी सेवा शोध समिति द्वारा गोविंदपुर रोहनिया में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में लोगों  का परीक्षण जांच कर निशुल्क दवा दी गई। चिकित्सकों ने लोगों का परीक्षण कर दवा वितरित किया।रक्ताल्पता से जूझ रहे महिलाओं तथा किशोरियों को आयरन युक्त भोजन लेने की सलाह दी। रक्ताल्पता से होने वाले शारीरिक बीमारियों के बारे में भी बताया गया।


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉक्टर टी पी सिंह, डॉक्टर निदा असलम, डॉ अभिनव कटियार, डॉक्टर अजय राय, डॉक्टर जीएस पाठक और यहां मरीजों का चेकअप किया। समिति की ओर सेशिविर में आए लोगों को सामान्य बीमारियां उससे बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी गई।


     शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर टी पी सिंह ने  कहा कि जाँच से पता चला कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं बच्चे तथा किशोर वर्ग के  बालिका एनीमिया से ग्रसित है। छोटे बच्चे कुपोषण किचन में है। डॉ टी पी सिंह ने लोगों से खानपान में हरी सब्जियां तथा मौसमी फल लेने की सलाह दी।


 इस दौरान यहां पर से 250 से अधिक लोगों को का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई। मेडिकल कैंप में डॉ अनिल सिंह, अवनीश पाल, बिंदु यादव,  राजेश कुमार ने सहयोग किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर