खितौरा कस्बा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार पुलिस नहीं करती कार्यवाही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

खितौरा कस्बा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार


बदायूं


सहसवान बदायूं खितौरा कस्बा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बताते चलें कुछ दिन पहले कोर्ट के पीछे  मोहल्ला पटटी ढंड जील काफी चर्चा में है सुबह होते ही खनन चालू कर देते हैं खनन माफिया  में वहीं पुलिस सब कुछ जान बूझकर हाथ पर हाथ रखे बैठी है।


थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफिया बेखौफ मिट्टी को खोदने के बाद उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर सप्लाई कर रहे हैं इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। सब कुछ जानते बूझते हुए पुलिस भी इस कोई ध्यान नहीं देती है।


खेत की मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर कस्बा के दूसरे स्थानों पर भराव के लिए भेजा जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि दिन-रात खेत से मिट्टी का अवैध उठान खनन माफियों द्वारा किया जा रहा है।


ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासन ही पर्यावरण की रक्षा करना नहीं चाहता तो वह खनन माफियाओं से दुश्मनी क्यों लें। ग्रामीणों ने डीएम से क्षेत्र में अवैध खनन रोके जाने की मांग की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर