नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह निम्बाडा में हुआ आयोजित पाली, राजस्थान

नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह निम्बाडा में हुआ आयोजित


पाली, राजस्थान


सोमेसर निकटवर्ती निम्बाडा गांव में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिह  निम्बाडा  ने नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह आयोजित किया।


सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवन्त सिंह उप सरपच निम्बाडा ने की।


 विशिष्ट अतिथि सोजत कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व प्रधान शोभा सोलंकी, शिमला सीरवी सरपंच बुसी, अंजू कवर सरपंच निम्बाडा, पुनमसिह सरपंच चाचोडी, अर्जुनलाल आदिवाल सरपंच भादरलाऊ, जुगराज जैन सरपंच जवाली, देहात ब्लाक अध्यक्ष महेश जोशी, रानी ब्लाक अध्यक्ष नेमाराम सीरवी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मंगलाराम बाड़सा, भूराराम सिरिवी, जिला महासचिव मनीष राठौड़ मौजूद रहे। सभी आये हुए अथितियों का स्वागत कर सभी का आभार वक्त किया।


मंच को सम्बोधित करते हुए चाड़वास ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं बल्कि कई गुणा अधिक सूझवान और सामर्थ रखती हैं। इस लिए लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने, गांवों के विकास करने व भाइचारे की सांझ को और प्रेरित करने के लिए महिलाओं को दी संवैधानिक ताकत को ही असल रूप दिया जाए।


इसी क्रम में शिशुपालसिंह निम्बाडा ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का मालिक नहीं सेवक होता है। जनप्रतिनिधि का काम जनता की भावना के अनुरूप कार्य करना है एवं इसी भावना के साथ अगर कार्य करें तो जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।


इस मौके पर महेंद्र सिंह राजपुरोहित उप सरपंच जवाली,  पमिला उप सरपंच बुसी, जोधाराम उप सरपंच भादरलाऊ, मंगलाराम बाड़सा, परबत सिंह हिरणखुडी, भोपाल खा पादरली, क्षवण सिंह सावलता कानाराम प्रतापगढ, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह, मनीष राठौड़, राजेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, नरपत सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, महिपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, नारायण सिंह, शिवानी सिंह हार्दिक सिंह सहित कई गणमान्य लोगा मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर