फिट इंडिया साइक्लाथन के अंतर्गत साइकिल यात्रा निकली गए

फिट इंडिया साइक्लाथन के अंतर्गत साइकिल यात्रा निकली गए


वाराणसी


वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के तत्वावधान में फिट इंडिया साइक्लाथन के अंतर्गत साइकिल यात्रा/पदयात्रा पंत प्रसाशनिक भवन से भारत माता मंदिर परिसर तक  निकाली गयी।


इस साइकिल यात्रा/पदयात्रा को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी.एन.सिंह झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि युवा ही देश के भविष्य भविष्य हैं ।युवा देश की सेवा तभी कर सकते हैं ,जब स्वस्थ होगा।हमें स्वस्थ रहने के लिए हमें निरंतर शारीरिक व्यायाम करना चाहिए ।


जहां तक संभव हो हर युवा को  पद यात्रा और साइकिल की सवारी प्रतिदिन करनी चाहिए।  संतुलित दिनचर्या एवं संतुलित आहार के द्वारा व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रह सकता है। आगे उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा धन  उसका स्वास्थ्य । इसकी रक्षा हमें अवश्य करनी चाहिए ।


सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि  हम अपनी सक्रियता के द्वारा ही आजीवन स्वस्थ रख सकते हैं स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है हमें स्वस्थ रहने के लिए भारतीय परंपरा के अनुसार नियम एवं संयम का पालन करना चाहिए हर युवा को प्रतिदिन योग के साथ ही शारीरिक श्रम एवं  व्यायाम भी करना चाहिए।


फिट इंडिया साइक्लाथन के अंतर्गत साइकिल यात्रा/पदयात्रा का संचालन डॉक्टर पारिजात सौरभ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिकारी डॉक्टर मनोहर लाल ने किया।


इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार मिश्र, डॉक्टर नवरतन सिंह, डॉक्टर सुमन कुमार ओझा, डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर सुनिल विश्वकर्मा, डॉक्टर दुर्गेश उपाध्याय, डॉक्टर सतीश कुशवाहा, डॉक्टर आनंद प्रताप सिंह, डॉक्टर कृपा शंकर सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर मुकेश पंथ, डॉ किरण सिंह, डॉ उर्जस्विता सिंह, डॉक्टर नंदिनी सिंह, डॉक्टर अंकिता गुप्ता, डॉक्टर स्नेहलता, डॉ शैलेश कुमार, डॉक्टर दुर्गेश उपाध्याय डॉक्टर हेरम्ब मिश्र सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी, सनबीम विमेंस कालेज, भगवानपुर, जगतपुर पी.जी.कालेज, जगतपुर के   स्वयंसेवक स्वयं सेविकाएं में तुहीना सिंह , स्मृति गुप्ता, शिवानी सिंह एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सहित लगभग 450 लोग उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर