पुलिस ने लौटाया गुम हुआ मोबाइल बदले में मिली मूंगफली, पुलिस ने बरामद किए 24 लाख के मोबाईल

पुलिस ने लौटाया गुम हुआ मोबाइल बदले में मिली मूंगफली


लखनऊ 


पुलिस के डीसीपी उत्तरी के नेतृत्व में सर्विलांस टीम के द्वारा एक गुड वर्क किया गया जिसमें 24 लाख कीमत के लगभग 81 मोबाइल फोन बरामद किए गए।


मोबाइल फोन पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे वैसे तो जब जब कभी भी पुलिस के द्वारा गुड वर्क में कोई सामान बरामद करके उसके स्वामी के हवाले किया जाता है तो लोग पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए फूल के गुलदस्ते या मिठाई भेंट में देते हैं।मगर आज डीसीपी उत्तरी के कार्यालय में एक अनोखा तोहफा लेकर एक शख्स पहुंचा।


 आपको बता दें कि जो फोन बरामद किए गए हैं उसमें एक मूंगफली विक्रेता था उसका भी फोन उसे वापस मिला मूंगफली विक्रेता मोबाइल के बदले में शुक्रिया अदा करने के लिए तोहफे में मूंगफली लेकर पहुंच गया, जिसको देखकर कुछ लोग हैरान थे तो वहीं डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मूंगफली विक्रेता के जज्बे और सम्मान को ध्यान में रखते हुए उसके मूंगफली को स्वीकार कर लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर