सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ

सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ


जन मुददों को उठाना जनप्रतिनिधि का दायित्व- हाफिज इरफान जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी


बदायूं


सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी हाफिज इरफान के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हाल ही में सहसवान नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 8 मोहल्ला क़ाज़ी पर हुए सभासद पद के उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले शाकिर मन्नान अंसारी का स्वागत सम्मान किया गया। हाजी अली हुसैन साहब ने शॉल पहनाकर नव निर्वाचित सभासद शाकिर मन्नान को इस्तकबालिया पेश किया सम्मानित व्यक्तियों ने  माल्यार्पण कर मुबारकबाद पेश की।


हाफिज इरफान ने अपने संबोधन में कहा कि जनता अपने मत का इस्तेमाल अपनी समस्याओं के निदान के लिए करती है । और अपने इलाके के उन्नति व  दीगर मुआमलात के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधि से उम्मीद रखती है। इसीलिए हर जन मुद्दे को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करना हर जन प्रतिनिधि का दायित्व है। 


स्वागत समारोह से गदगद नवनिर्वाचित सभासद शाकिर मन्नान अंसारी ने कहा कि जनता ने जो प्यार विश्वास मुझ में जताया है उसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा और सदैव सभी की सेवा करूंगा। 


इस मौके पर यूसुफ मेंबर, हाफिज मुशर्रफ बरकाती ,मजहर अंसारी ,हाजी ताहिर, हाजी सगीर ,हाफिज नदीम, शकील ड्राइवर, कासिम, मुकर्रम, फुरकान ,डॉक्टर रुवेद, शावेज अंसारी, नदीम उल हक, फ़राज़ ,मसद अशरफ ,गुलजार सलमानी ,मैजुररहमान मेंबर ,जुबेर अंसारी, मसर्रत चौधरी, मुर्तजा, मुनव्वर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर