यूपी एटीएस ने वाराणसी से ISI एजेंट राशिद को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा , 2017 और 2018 में राशिद पाकिस्तान गया था

यूपी एटीएस ने वाराणसी से ISI एजेंट राशिद को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा
 
2017 और 2018 में राशिद पाकिस्तान गया था


वाराणसी


यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ा पाकिस्तानी  एजेंड,  वाराणसी की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट राशिद को चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है। चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला मोहम्मद राशिद 2018 में कराची में रहने वाली अपनी मौसी के यहां गया था।


इसके बाद वहां आईएसआई के संपर्क में आया जानकारी के मुताबिक 2019 से वह देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।


एटीएस के सूत्र बताते है कि राशिद पाकिस्तानी सेना के इशारे पर जोधपुर में सेना के मूवमेंट की जानकारी देने में लगा था। वाराणसी कैंट, सीआरपीएफ अमेठी की जानकारी आईएसआई को दी थी।
 वह लगातार व्हाट्सएप पर फ़ोटो भेज रहा था फिलहाल राशिद वाराणसी में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करता है और 2017 और 2018 में राशिद पाकिस्तान गया था।


पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर दो भारतीय सिम एक्टिवेट ओटीपी दिए गए थे। भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिव कर आई पाकिस्तानी अपना एजेंडा आर्मी चला रही थी आरोपी के पास से पेटीएम के माध्यम से 5 हजार रुपये बरामद हुए है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर