अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल की पुलिस हुई सतर्क अतिसंवेदनशील इलाको की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई

अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल की पुलिस हुई सतर्क अतिसंवेदनशील इलाको की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई


सम्भल


यूपी के अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद संभल में पुलिस ने चौकसी बड़ाई और पुलिस ने अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ मार्च निकाला आपको बता दें की 19 और 20 दिसंबर को संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर आगजनी और हिंसा हुई थी उसी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एसपी में मय फोर्स के साथ मार्च निकाला । 


रविवार को यूपी के अलीगढ़ में बवाल की सूचना मिलते ही संभल में भी पुलिस सतर्क हो गयी और सभी अतिसंवेदनशील जगाहों पर एसपी ने मय फोर्स के साथ मार्च निकाला और चिन्हित जगाहों पर भारी पुलिसबल भी लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की विपरीत स्थिति पैदा ना हो बतादें की पिछले करीब 27 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर  संभल के पक्का बाग़ में भी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठीं हैं।


 वहीं संभल में बीते 19 और 20 दिसंबर को जमकर हिंसा हुई थी उसी को देखते हुए संभल पुलिस इस बार मुस्तेद है और जगह-जगह मार्च कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर