एसएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
लखनऊ
सीतापुर रोड़ बख्शी का तालाब में स्थित एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने और बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित करके की। इस मौके पर बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में मौजूद अविभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए। बृजेश पाठक ने कहा कि स्कूल के मंच पर बच्चों द्वारा पेश किए गए रामायण, महाभारत व अंग्रेजी संस्कारों का मंचन देश को एकसाथ आगे बढ़ने की प्रेणना देता है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य है।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी, बीएसए सत्येंद्र विक्रम सिंह, बृजेश मिश्र, अशोक कुमार महामंत्री यूपी नर्सिंग संघ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान ने अतिथियों के साथ प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।