गौवंशीय पशुओं का वध करते दो रंगे हाथों गिरफ्तार 70 किलों गौंमांस व उपकरण बाईक बरामद
बदायूं
सहसवान थाना कोतवाली पुलिस ने ग्रामजमालपुर पीरी के जंगल में प्रतिबंधित गोवंश में पशुओं का वध कर रहे 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 70 किलो गौ मांस व उसके उपकरण एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल हो गए पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवक को जिला जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार को जानकारी मिली की ग्राम जमालपुर पीरी के जंगल में कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं का वध करके उनका गौ मांस मोटरसाइकिल पर रखकर गांव गांव बेचने का कार्य कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने उपनिरीक्षक अमर सिंह, गंगासिंह, आरक्षी राम वीरेश,साजिद, प्रभात चौधरी, को टीम गठित कर सरकारी जीप से उपरोक्त लोगों को पकड़ने के लिए भेजा।
उपरोक्त टीम ने जमालपुर पीरी जंगल के रास्ते नीली कोठी खण्डहर में दानिश पुत्र इशाहाक निवासी सैदपुर थाना वजीरगंज एजाज पुत्र नन्हे सहवान पुत्र दिलशाद सलमान पुत्र कय्यूम निवासीगण भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जो गोवंशीय पशुओं का वध करके उसके मांस की बिक्री हेतु कट्टों में भर रहे थे।
मोटर साईकिल मौंके पर खडी थी। पुलिस टीम ने छापा मारकर साहवान पुत्र दिलशाद एजाद पुत्र नन्हे निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि ग्राम भवानीपुर खैरू निवासी सलमान पुत्र कय्यूम और दानिश पुत्र इशाहाक निवासी ग्राम सैदपुर थाना वजीरगंज भागने में सफल हो गए।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 70 किलो गोवंश पशु मांस। पशु वध करने के उपकरण कांट बांट एक मोटरसाइकिल नंबर डीएल 4, एसबीडी 4187 बजाज डिस्कवर को बरामद कर अभियुक्तों को पकड लिया पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों को जिलाजेल भेजा है तथा मांस को शील कर परीक्षण हेतु मथुरा प्रयोगशाला भेजा है| पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही हैं।