"जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लडेगें लड़ाई"- रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष

 "जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लडेगें लड़ाई"- रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष


लखनऊ


समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है पत्रकारों से बातचीत करते हुये सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार को जातिगत जनगणना कराकर लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ देना चाहिए सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है।


यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है


 बेरोजगारी के सवाल को लेकर आज एक बार फिर सपा भाजपा सरकार पर हमलावर हुई नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार पिछली सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है।


यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है।
सरकार चाहती है की यदि सदन बाधित होता है तो इसका ठीकरा विपक्ष पर फोङ दिया जाये।मगर हम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं।


जिससे सदन में सरकार को बेरोजगारी के आकंड़ो पर जबाब देना पडे़ अभी तक जितने भी इन्वेस्टर्स समिट यूपी में हुये हैं।उससे कितना निवेश और कितने लोगों को रोजगार मिला है ये सरकार को बताना चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर