मनरेगा मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दि श्रद्धांजलि

मनरेगा मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दि श्रद्धांजलि


दिल्ली हिंसा से जुड़े गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दने की मांग किया


वाराणासी


 राजातालाब मनरेगा मजदूर यूनियन व आशा ट्रस्ट से जुड़े मजदूरों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 


मजदूरों ने 2 मिनट का मौन रखा तथा सभी घायल लोगों की सलामती हेतु प्रार्थना किया
इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि हमलोग किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करते है,एक सभ्य समाज मे हिंसा के लिए कोई स्थान नही है आज जबकि बेरोजगारी,महगांई तेजी से बढ़ रहा है तो लोगों का ध्यान इन मुद्दों से भटकाने हेतु अपनी राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा करवाना हम मजदूरों को स्वीकार नही है। 


उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर काम के लिए यहां वहां भटक रहे है फिर भी उनको काम नही दिया जा रहा है बल्कि उनको दूसरे मुद्दे पर उलझाने का काम किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर यूनियन के महेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूरों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है ।मजदूर जब अपने हक अधिकार के लिए लड़ने को तैयार हो रहे है तो उनको हिंसा की आग में ढकेलने का काम किया जा रहा है।


 उन्होंने कहा कि हम मजदूर यूनियन से जुड़े तमाम लोग सरकार से मांग करते है कि दिल्ली हिंसा में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए। रेनू , श्रद्धा, मनोज, मुश्ताफ, प्रियंका, कुसुम, सुरजा, मंगरा, आशा, निर्मला, अनिता, शकुंतला, मीना, रेखा,मन बाशा, शीला, भागीरथी, मन्ना, दुर्गावती, कमला, बेइला, केवला आदि लोगों ने संबोधित किया जबकि सभा मे करीब सैकड़ो लोग शामिल हुए ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर