प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को उद्यान के क्षेत्र में विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को उद्यान के क्षेत्र में विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया


वाराणसी


भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय को कद्दूवर्गीय सब्जियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए  उत्तर प्रदेश कृषि विज्ञान अकादमी, लखनऊ द्वारा विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार - उद्यान के क्षेत्र में दिया गया है।


 डा. पाण्डेय ने सब्जियों की कुल 18 मुक्त/संकर प्रजातियाॅ विकसीत की है, जिसमें से सफेद कद्दू की काशी धवल, काशी उज्जवल व काशी सुरभि, कद्दू की काशी हरित, खरबूज काशी मधू मुख्य हैै। इसके अलावा डाॅ पाण्डेय ने खीरा की चूर्णिय आस्तिा रोग के जीन एवं बीज रहित पालीहाउस में उगाने वाले खीरे की जीन के कार्यों के बारे में भी खोज की है। कददू की ऐसी प्रजाति विकसीत की है जिसमें कैरोटीन की मात्रा अधिक पायी जाती है। सफेद कददू में ऐसी लाइनों का विकास किया है जिसमें सफेद रंग का चूर्ण नहीं होता है जिससे इसे इस क्षेत्र में खाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।


इसके अलावा डा. पाण्डेय पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के कददूवर्गीय टास्कफोर्स के सदस्य भी है। डा. पाण्डेय कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिका के संपादक एवं संपादक मण्डल के सदस्य भी है। 


डॉक्टर पांडे  राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के  फेलो भी हैं आज डॉक्टर पांडे को विशिष्ट  कृषि वैज्ञानिक- उद्यान विज्ञान पुरस्कार कृषि राज्यमंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा 5वें उत्तर प्रदेश  कृषि विज्ञान कांफ्रेंस में प्रदान किया गया। जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर