सहसवान पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान वाहन स्वामीयों में मचा हडकंप

सहसवान पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, काटे चालान 

बदायूं


सहसवान पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा चालान किए और कई वाहनों के कागज पूरे न मिलने पर उसे सीज कर दिया। 


शनिवार को क्षेत्र में कई स्थानों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सहसवान मुन्नीलाल हलवाई चौराहा पर एसआई राजकुमार सिंह, एसआई धर्मेंद्र राहुल ने बाइकों का चालान किया। 


एसआई राजकुमार सिंह ने नगर के मुख्य चौराहे पर  मुन्नीलाल  हलवाई पर चेकिंग अभियान में  बाइकों का चालान कांटे और उन्हें सख्त हिदायत दी  ने मोटर साईकिल सवार लोगो को सख्त हिदायत देकर कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा दो पहिया वहानों पर तीन लोगो को न बैठाएं यातायात के नियमों का कडाई से पालन करें।


अगर कोई भी वाहन स्वामी यातायात के नियमों का उलंघन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यावाही अमल मे लाई जायेगी। वाहन चेकिंग अभियान को देखकर मोटर साइकिल सवारों मे हडंकप मच गया इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान मे भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर