शाम होते ही ढाबे व रेस्टोरेंट शराबियों के लिए बन जाते हैं मयखाने

शाम होते ही ढाबे व रेस्टोरेंट शराबियों के लिए बन जाते हैं मयखाने


अधिक कमाई के चक्कर में अवैध शराब पीने और पिलाने का अड्डा बने हैं ढ़ाबे सड़क किनारे ही छलकते है जाम 


बदायूँ 


सहसवान शाम ढ़लते ही इलाके के कुछ ढाबे व रेस्टोरेंट शराब बीयर की दुकानों में हो जाते हैं तब्दील जी हां बात कर रहे हैं। बदायूँ जनपद के सहसवान तहसील के ढाबो की जहां शाम होते ही शराबियों का जामबाड़ा लगने लगता है । शाम होते ही  अवैध रूप से पिला रहे हैं शराब  ढाबे व रेस्टोरेंट आपको एक बात और बताते चलें कि शाम होते ही मयखाने मे तब्दील होने वाले ढाबे लाख कोशिश के बावजूद भी पुलिस नहीं लगा पा रही ऐसे ढाबे वालों व शराबियों पर लगाम। ऐसा नहीं है कि प्रशासन कि नज़र नहीं पड़ाती सब कुछ जानते हुए भी मौन बने रहते है अधिकारी।  


अकबराबाद चौराहे का हाल तो ऐसा है कि शाम ढलते ही महिलाओं का निकलना दुश्वार हो जाता है। यहां आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं कुछ ढाबे और दुकान ऐसे भी है जिसमें खुलेआम शराब बैठकर पिलाने की सुविधा दे रहें हैं। आपको बताते चलें जहां शराब अवैध रूप से बिक रही है स्टेट बैंक रोड , नयागंज , मोहद्दीनपुर , शहवाजपुर जहां शराबियों को शराब ठेके से लाने की कोई जरूरत नहीं है। ढाबे व रेस्टोरेंट दुकानों पर बैठकर ही ओवर रेट में शराब सप्लाई कर दी जाती है। शाम होते ही शराबियों का इन ढाबों पर जामबाड़ा लगने लगता है। इन लोगों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं होता यह लोग खुले आम शराब  बैठकर पीते और पिलाते हैं ना ही इन ढ़ाबे वालों के पास शराब पिलाने का कोई आबकारी विभाग का लाइसेंस नहीं होता है।


आपको एक बात और बताते चलें यह ढाबे वाले भी इन शराबियों को शराब क्यों ना पिलाएं क्योंकि इन्हें ओवररेट बेचने में काफी मुनाफा कमाते है। 


अब देखना यह है कि ऐसे ढाबे वालों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो समय ही तय करेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर