ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
तीन दिन के लिये बढ़ाया गया ताज महोत्सव
आगरा
ताजमहोत्सव का था आज समापन पर 28, 29, 01 मार्च तक बढ़ाया गया ताजमहोत्सव
50 रुपये की टिकिट 20 रुपये की प्रशासन ने की बढ़ाये गए तीन दिनों में नही होगा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम
18 से 27 फरवरी का था शिल्पग्राम में ताजमहोत्सव का आयोजन।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से फीकी पड़ी थी ताज महोत्सव की चमक दुकान लगाने वाले हुए खुश।
सूत्रों के अनुसार दूर दूर से आये शिल्पकारों की आमदनी कम होना रहा महोत्सव बढ़ाने की मुख्य वजह !!