बदायूं मुजरिया पशुशाला मे गायों की हो रही दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री से की

मुजरिया पशुशाला मे गायों की हो रही दुर्दशा की शिकायत मुख्यमंत्री से की।


बदायूं


सहसवान के थाना मुजरिया चौराहे पर बनी जिला पंचायत की गौशाला मे लगभग पचास गाय एंव वछडों अधिकांश संख्या थी| जो धीरे धीरे घटकर चौदह रह गयी।


गौशाला का लेखा जोखा जिला पंचायत के कर्मचारी रहते है| गौशाला मे गाय एंव बछडों के बीमार पडने से संख्या घटकर मात्र चौदह रह गयी।पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आख्या मौजूद है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री गायों के पालन पर इतना बडा कार्यक्रम चलाकर गौसेवा करने को जगह जगह गौशालाओं का निर्माण कराकर आर्थिक मद्द करके संचालन किया जा रहा इस मिशन का उल्लंघन करते गायो की दुर्दशा हो रही है।


गौरतलब है कि जनपद बदायूं के तहसील बिल्सी व विकास क्षेत्र सहसवान व थाना मुजरिया पर जिलापंचायत से निर्मित गौशाला मे चौदह गाय जिला पंचायत की जहां पर दो कर्मचारी गायो की सेवा करने को रहते थे।वही पर कौल्हाई गांव की छत्तीस गायों का पालन व रख रखाव तथा कुछ गाये सुफर्दगी मे दे दी गयी कुछ गाये चारे के अभाव मे मरणासन्न की स्थिति मे आकर मर गयी।


पशुपालन विभाग से जानकारी करके पता चला कि वर्तमान मे आठ गाये जिला पंचायत की तथा छ: गाय कौल्हाई की शेष बची है। उनका पालन पोषण हो रहा है। जब कि दो व्यक्ति रस्सी मे तीन तीन गायो को बांध कर बेदर्दी से पुलिस पिकट के सामने ही घसीटते हुए ले गए।


पुलिस पिकेट ने इस मामले मे कोई गम्भीरता नही दिखाई बल्कि मूक दर्शक बनी देखती रही|  
जिससे क्षेत्र के गौं माता प्रेमियों ने आक्रोश की लहर दौंड गयी है।गौमाता प्रेमियों ने पशुशाला मुजरिया मे गायों की हो रही दुर्दशा की जांच कराएं जाने के साथ ही दोषी लोगो के विरूद्ध कार्यावही किएं जाने की मांग की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर