बिना कार्य घर से निकलने पर होगी बड़ी कार्यवाही:  एस पी हरदोई

बिना कार्य घर से निकलने पर होगी बड़ी कार्यवाही:  एस पी


हरदोई


एसपी अमित कुमार  ने कहा कि जो लोग अपने घरों से बेबजह बाहर निकलेंगे और सड़कों पर भीड़ लगाएंगे उन पर अब सख्त कार्यवाही की जाएगी।वह लाक डाउन और जिले के बार्डर का जायजा लेने के लिए निकले हुये थे।


 एसपी ने जिले की सीमा पर जाकर जायजा लिया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को नियम तोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।वहीं ए एस पी त्रिगुण बिशेन ने नगर शाहाबाद में पैदल मार्च करते हुये बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन चल रहा है। लोंगों को घरों से न निकलने की चेतावनी देते हुए ए एस पी ने कहा कि जो लोग इसका पालन नही करेंगे।उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जुर्माने के साथ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भी भेजा जाएगा।


एएसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जो भी व्यक्ति उक्त कानून का पालन न करे उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाये।सीओ उमाशंकर सिंह ने कहा कि आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।उन्होंने लोंगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में ही रहें।जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकलें।जो कोई अनावश्यक


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर