गरीबो और बेघर, बेसहारा लोगो को व्यापारियों ने बांटी राहत सामग्री

गरीबो और बेघर, बेसहारा लोगो को व्यापारियों ने बांटी राहत सामग्री


सीतापुर


कोविड-19 वैश्विक महामारी के अंतर्गत आज भी लगातार लाकडाउन को देखते हुए शहर सीतापुर के सभी मोहल्लों में आवश्यक वस्तुओं को जैसे आँटा, दाल, चावल को ठेलियों पर बाजार मूल्य से कम दर पर बिक्री हेतु भेजा गया है।


गल्ला मण्डी के प्रतिष्ठित व्यापारीगण तेज नारायन भरतिया जी, मुन्ना गुप्ता लम्बू जी, आलोक अग्रवाल छोटू जी, अशोक अग्रवाल लाला जी, विमल गुप्ता जी, जसकरन पाल जी, छैलू  राठौर जी, राम नाथ गुप्ता जी, अम्बुज गुप्ता जी, फूलसिंह जी, प्रदुम श्रीवास्तव जी, गौरव जायसवाल जी, रजनीश गुप्ता जी, राधेश्याम गुप्ता जी, मण्डी प्रशासन से अनुराग गुप्ता जी, पूर्णमासी जी, विसर्जन पाल जी, राम सहाय जी सहित कई लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर