ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जिलाधिकारी ने पूरे जिले में दुकानें खुलने का समय किया निर्धारित
हरदोई
दूध सब्जी फल की दुकाने:- सुबह 7 से 9 बजे व शाम 6 से 9 बजे तक।
किराना एवं राशन की दुकानें-:- दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक।
मेडिकल स्टोर की दुकाने :- सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक।
नोट:- शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक के बाद टर्न वाइज मेडिकल की दुकानें खुलेगी, जहां चार दुकानें हैं वहां एक दुकान ही खुलेंगी, बदल-बदल कर अलग-अलग दिन।
आटा व चावल के निर्माण की फैक्ट्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।