जनता को जागरूक करने के लिए सहसवान के ग्राम प्रधान ने बताया लॉक डाउन का समर्थन करना क्यों जरूर है

जनता को जागरूक करने के लिए सहसवान के ग्राम प्रधान ने बताया लॉक डाउन का समर्थन करना क्यों जरूर है


बदायूँ 


सहसवान लताफ़त हुसैन प्रधान जरेठा एवमं जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन बदायूं ने जनता को जागरूक करने के लिए लॉक डाउन का समर्थन करना क्यूँ जरूर है उसके बारे में विस्तार से समझाने की कोशिश की है ।सबसे जरुरी बात पूरे देश में जो सरकार ने लॉक डाउन किया उसका समर्थन क्यूँ इतना जरुरी है।


 पहले इसको समझने की जरूरत है हमारे देश में कुल एक लाख आई सी यू बेड हैं और भारत की जनता एक अरब तैंतीस करोड़ है अगर ऊपर वाला न करे भारत के 5% लोगों को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो 5%के हिसाब से साढ़े 6 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे, अब हमारे देश भारत के पास सिर्फ बेड हैं 1 लाख, अब बताओ उस हालात में हमारे देश के डॉक्टर क्या फैसला लेंगे किसको बेड पर भर्ती करें और किसको भर्ती नहीं करें लेकिन हम फिर भी नहीं समझ पा रहे हैं, इस महामारी भयंकर बीमारी को रोकने के लिये एक मात्र उपाय लॉक डाउन के सिवाए कुछ नहीं है। 


हमें अपने देश की मेडिकल लाइन को क्रॉस नहीं होने देना है अगर मेडिकल लाइन का थर्ड स्टेज हमने क्रॉस कर दिया तो हमारे देश भारत में भी इटली जैसी गंभीर स्तिथि होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगेगी। चूंकि इटली का हेल्थ सिस्टम दुनियाभर में दूसरे नम्बर का है , और हमारे देश का हेल्थ सिस्टम दुनियां में 112 वें नम्बर पर आता है , पूरे इटली में 6 करोड़ जनता है और मेडिकल सिस्टम में दुनियां में दूसरे नम्बर पर है तब भी वहां के हालात कोरोना बीमारी से बुरा हाल है।


जबकि हमारे देश भारत में इटली से 22 गुणा ज्यादा आवादी है और मेडिकल फैसिलिटी में दुनियां में 112वें नम्बर पर है तब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे देश में लॉक डाउन क्यूँ जरूरी है, अगर हमारे देश में लॉक डाउन नहीं हुआ तो आप समझ सकते हैं देश का क्या हाल होगा। तो प्लीज लॉक डाउन का समर्थन करिये और अपने घरों में रहिए। खुद भी सेफ रहिये और देशवासियों को भी सेफ रखने की हर भारतीय का फर्ज है, अपने इस फ़र्ज़ को जरूर निभाएं।


नोट- ये छुआ छूत की बीमारी है  एक दूसरे से बहुत तेज़ी से फैलती है। हम शुक्र गुजार हैं समस्त मेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के कि रात दिन कड़ी मेहनत करके लोगों की ज़िंदगी बचाने के भरकश प्रयास कर रहे हैं।
प्लीज स्टे होम - वी सेफ


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर