ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पान मसाला पर प्रतिबंधित होने के बाद फुटकर दुकानदारो शुरु काला बाजारी
हरदोई
छोटे दुकानदार 3 रुपये की मसाला की पुड़िया 5 रुपये की धड़ल्ले से बेच 5 रुपये वाली मसाले की पुड़िया 8 रुपये की बेच रहे फुटकर दुकानदारों से पूछने पर बताया 100 रुपये का पैक्ट 300 रुपये का मिल रहा है बड़े दुकानदार दे रहे है मेरे सामने तो मजबूरी है जबकि पान मसाले पूरी तरह प्रतिबंधित है।