सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों की गांव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों की गांव जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की


बदायूँ


सहसबान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान की कोविड-19 की टीम ने गैर प्रांतों से आने वाले राहगीरों के ग्रामों में पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी बता दें क्षेत्र के ग्राम भगतपुर होतीपुर अललीपुर  अलहदासपुर आदि ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की गई टीम के प्रभारी डॉ सुमन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए ।


आने वाले लोगों को बताया कि वह लोग अपने अपने परिवार में अलग कमरे में 10 से 12 दिनों तक रहे बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें किसी भी हालत में मकान से बाहर ना निकले न  किसी को अपने पास आने दे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इस मौके पर टीम के साथ संतोष कुमार मुस्लिम खान सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर