सिद्धार्थनगर के डीएम व एसपी ने शहर का किया भ्रमण

सिद्धार्थनगर के डीएम व एसपी ने शहर का किया भ्रमण


सिद्धार्थनगर


लाकडाउन के कारण पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग सड़क पर दिख रहे थे, उनसे पुलिस हर चौराहे पर पूछताछ करने के बाद ही छोड़ रही है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसपी विजय ढुल ने शहर में भ्रमण किया।


इस दौरान उन्होंने लोगों को रोका-टोका ओर समझाया भी। कई को फटकार लगा कर वापस लौटा दिया। घरों में कैद होकर लोग सामाजिक लड़ाई लड़ रहे है। आवश्यक कार्य से ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। लाकडाउन में आवश्यक सामानों की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए प्रशासन ने रूपरेखा तैयार की है। तड़के ही सब्जी मंडी खुली।


खुदरा व्यापारियों ने सब्जियों की खरीदारी की। सुबह करीब नौ बजे सिविल लाइन स्थित दवा की दुकानों के सामने ग्राहकों की लाइन लग गई। प्रशासन की ओर से सामाजिक दूरी बने चिन्ह के भीतर सभी खड़े थे। ग्राहकों की लंबी लाइन को होमगार्ड जवान करीने से लगाते रहे। किराना की दुकानों पर लोग सामान खरीदने के लिए पहुंचे। वहां भी लोगों ने नियमों का पालन किया।


सड़कों पर कुछ युवा बाइक दौड़ा रहे थे, जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम, सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह, एसओ सदर राजेंद्र बहादुर सिंह आदि टोलियों में गश्त करते रहे। माइक से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की बात कहते रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर